अब पीएचसी पर भी मनाया जाएगा ममता, किशोरी व सुपोषण दिवस

संजय वर्मा


 मेरठ । ममता दिवस, सुपोषण दिवस, किशोरी दिवस अब रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर लग रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी मनाए जाएंगे।  अब तक यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ही होते थे। 31 मार्च तक शहर की सभी पीएचसी पर लग रहे आरोग्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास एवं पुष्टïहार विभाग भी सहयोग करेगा। मेले में आ रहे मरीजों को कुपोषण मुक्त बनाने  के लिये उनकी काउंसलिंग की जाएगी।
 जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार ने बताया बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र पर हर महीने पोषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पोषणयुक्त खान-पान के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की जाएगी। मेले में 1 मार्च को सुपोषण स्वास्थ्य मेला, 8 मार्च को किशोरी दिवस ,15 मार्च को ममता दिवस ,22 मार्च को सुपोषण दिवस व 29 मार्च को सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया मेले में गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि जन्म के एक घंटे के अंदर नवजात को माँ का दूध पिलाएं, यह उसका पहला टीका होता है। बच्चे के छह माह का होने के बाद उसे माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार भी देना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान अतिरिक्त आहार अवश्य लेना चाहिए। हरी सब्जियां ,फल, गुड़-चना मूंगफली, दाल आदि का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए । इनके सेवन से गर्भवती में एनीमिया, डायबीटीज, ब्लड प्रेशर होने का खतरा नहीं रहता।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच