बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

 


(अहमद हुसैन)


पकड़े गए बदमाशों  के कब्जे से एक कार चार बाइक व स्कूटी बरामद की ।


सरधना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा जिसके बाद पूछताछ की गई। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर आधा दर्जन वाहन आदि सामान बरामद किया गया। पूछताछ के बाद  तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। 
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि जनपद में वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ अभियान के तहत। रात्रि में करीब साढ़े 8 बजे सरधना दौराला मार्ग पर मलिक धर्म कांटे के निकट पुलिस वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम फराज उर्फ़ पोहल्ली पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ऊंचापुर सरधना राहुल पुत्र नरेश मोहल्ला तकियाकेत  दानिश पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला पीरजादगान सरधना बताया। जिनके पास से एक होण्डा सिटी कार चार मोटरसाइकिलव एक स्कूटी बरामद की गई जिन्हे उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चोरी कर रखी थी। जिनमें से एक हीरो होंडा काले रंग की बिना नंबर प्लेट अभियुक्त राहुल के घर से दो हीरो स्प्लेंडर काला रंग एक मोपेड बजाज डिस्कवर एक स्कूटी एक बुलट बिना नंबर प्लेट की एक होण्डा सिटी कार जो लियाकत एडवोकेट के बाग के अंदर से बरामद की गयी है। सभी वाहनों को अलग अलग स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त बदमाशों पर इससे पूर्व भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। उक्त आरोपी मोबाइल छीनने की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। फराज पर सरधना थाने में पहले ही तीन मामले दर्ज हैं। राहुल पर एक मामला दर्ज है और दानिश पर भी एक मामला पहले से ही दर्ज है। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया कि। बदमशों को पकड़ने वाली  टीम में एसएसआई अमित कुमार जावला एसआई, जितेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल राजकुमार कांस्टेबल अंकित कुमार राहुल कुमार सुबोध कुमार सुमित सिंह शामिल रहे हैं। 
----------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच