बाइक की टक्कर से बालक हुआ लहूलुहान
अहमद हुसैन
बाइक सवार ने बालक को मारी टक्कर ।बालक गंभीर रूप से हुआ घायल ।मौका देखकर बाइक सवार मौके से फरार ।मामला सरधना थाने के गांव नानू का है।जानकारी के मुताबिक प्रत्येक मंगल को आंगनवाड़ी द्वारा बच्चों को सत्तू बांटा जाता है आज भी आंगनवाड़ी स्वयं सेविका द्वारा बच्चों को सत्तू बांटा जा रहा था जिसको लेकर गांव की ही आंगनवाड़ी,सनसीदा पड़ोस के 4 वर्षीय बच्चे अलीशान पुत्र गुलफाम को घर से लेकर सत्तू दिलाने के लिए सेंटर पर ले गई सत्तू देकर उसने बालक को घर के लिए रवाना कर दिया जैसे ही यह बालक मेरठ करनाल हाईवे जो गांव के बीच से गुजर रहा है पर पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने तुरंत ही बालक को उठाकर नजदीक के चिकित्सक के यहां भर्ती कराया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बाइक सवार जब तक गंभीर बालक के साथ ही था लेकिन मौके पर पहुंचकर आंगनवाड़ी संसीदा ने उसको मोके से भगा दिया जिसकी पहचान नहीं हो पाई है परिजनों ने थाना पहुंचकर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
------
अहमद हुसैन
True story