बी0आई0टी0 संस्थान में साहित्य क्लब के सौजन्य से समाज के महान सुधारक एवं देश की आजादी केे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनी
नईम चौधरी
मीरापुर|।बी0आई0टी0 संस्थान में साहित्य क्लब के सौजन्य से समाज के महान सुधारक एवं देश की आजादी केे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी जयंती के शुभ अवसर पर बी0एड0 की छात्रा शिवानी ने शिवाजी जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और उनके द्वार लडे़ गये युद्वों के विषय में जानकारी दी। शिवानी कपासिया ने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के जीवन में घटित घटनाओं का वर्णन किया। डी0एल0एड0 की छात्रा सलोनी ने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी द्वारा वेदों के महत्व पर जो प्रकाश डाला उस संर्दभ में अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्रा अंजलि ने वेदों का हमारे जीवन में क्या महत्व है और वेदों का हमें अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम के शुभअवसर पर संस्था के चैयरमेन डा0 अनिल सिहं ने भारत की महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि हमे अपनी परम्पराओ का पालन करते हुए कर्म पथ पर सतत बढते रहना चाहिए। संस्था के निदेशक डा0 विराज त्यागी जी ने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के आर्दशों को अपने जीवन में अपनाने और उन पर चलने के लिए मार्गदशित किया। सह निदेशक डा0 राघव मेहरा जी ने सघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा कावेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्रो के साथ कालेज का स्टाफ उपस्थित रहा।