भारतीय वन्यजीव संस्थान की पूनम पाल व शैफाली जुयाल ने  रेंजर ग्राउंड की दीवारों पर बनाई आकर्षक जीव आकृतियां

(इमरान चौधरी)
देहरादून। भारतीय वन्यजीव संस्थान के  छात्र छात्राओं नेे  दून की सड़कों के पास बनी दीवारों पर आकर्षक जीव आकृतियां बनाकर दून की सुंदरता में चार चांद लगाए। छात्र छात्राओं ने रेंजर  ग्राउंड की दीवारों पर वन्यजीवों की आकृतियां बनाकर सड़कों से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। भारतीय वन्यजीव संस्थान की प्रोजेक्ट असिस्टेंट पूनम पाल एवं रिसर्च शेफाली जुयाल  व मोहित कश्यप पिछले कई दिनों से रेंजर ग्राउंड की दीवारों पर दीवारों पर पेंटिंग का काम कर रहे हैं। बताया गया है कि वन्य जीव संस्थान में एनएमसीजी की  वन्य चित्रकार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी पूनम पाल   ने बनारस हिन्दु विश्वविधायल से मास्टर दृश्य कला की डिग्री को पाने के बाद पिछले एक साल  से दून में वन्यजीवो की आकर्षक  आकृतियों को  दीवारों पर बनाकर अपनी उंगलियों का हुनर दर्शा रही है।वही फ़ोरेस्ट रिसर्च इंस्टिटूट  देहरादून की रिसर्चर शेफाली जुयाल ने भी टीम  के मोहित कश्यप के सात मिल कर लोगों के बीच वन एवं जैव विविधता के प्रति जागरूक करने की मुहिम को आगे बढ़ा रही है।यही नही ग्राफिक डिजाइनर अंजली पाठक अपनी टीम के साथ मिलकर दून के रेंजर ग्राउंड की दीवारों पर वन्यजीवों की आकर्षक आकृति बनाने में जुटी है। वन्य जीव संस्थान की संस्थान की साइंटिस्ट डॉक्टर पितापी सी सिंहा का कहना है कि वन्यजीवों की दीवारों पर आकृतियां बनाकर लोगों को बनाकर लोगों को वन्य जीवो के प्रति आकर्षित करना ही उनका उद्देश्य है।इससे नगर में सुंदरता तो बढ़ती ही है वहीं लोगों का वन्यजीवों के प्रति लगाओ भी बढ़ता है


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच