ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिव जयंती पव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया

(वसीम अहमद)


ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिव जयंती पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। खतौली थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से शिव ध्वज फहरा कर कार्यक्रम  का शुभारंभ किया।


खतौली के ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिव जयंती पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजयोगितानि बीके जयंती पर खतौली के थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी द्वारा संयुक्त रुप से। शिव ध्वज फहराया गया संस्थापक की मुख्य संचालिका बीके जयंती ने शिव "का आध्यात्मिक रहस्य सभी के सामने रखा कार्यक्रम में पूजा बहन रजनी वर्मा रिया रूबी बीके विक्रम ललित रामप्रसाद प्रताप भाई का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन बीके कांता स्वरूप सिंह ने किया कार्यक्रम से पूर्व नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा भी निकाली गई।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच