डायट में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन
मुज़फ्फरनगर 1फ़रवरी । जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान डायट मुज़फ्फरनगर में चल रहे दो दिवसीय गणित विषय के रिमिडियल प्रशिक्षण का आज समापन हो गया ।प्रशिक्षण में मास्टर्स ट्रेनर हरपाल सिंह आशीष पंवार ,दीपक भारद्वाज ने गणित विषय को कैसे असानी से पढ़ाया जा सकता है सिखाया विशेषकर अंश,हर,भिन्न अपवर्तक व अपवर्तय तिर्भुज की समरूपता, पूर्णाक ,बीजगणित ,अनुपात समानुपातिक पर चर्चा की ।इस अवसर पर कक्षा के कमजोर बच्चों को कक्षा के स्तर तक लाने पर ज़ोर दिया गया ।जनपद से आये सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों व चार्ट बना कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गणित को आसानी से हल करने की युक्ति खोजी। इस अवसर पर मैराज ख़ालिद रिज़वी ,अंकिता सिंह, मो0 मुस्तफा,चरण सिंह, मनीष गोयल,सरिता मलिक,अमित शर्मा,मो0अफ़ज़ल, इम्तियाज़ ,अरशद अली,अनिता चौधरी ,इति जिंदल,फातिमा बेगम,इरशाद ,चन्दरकान्त,कर्ण सिंह, मांगेराम,राजेश कुमार,समीउद्दीन, गबरू सिंह का सहयोग रहा ।