देश भक्ति मे लीन छात्र छात्राओं ने गाए आजादी के तराने


(अहमद हुसैन)


सवाल जब देश की आजादी का होता हो दो मानो मन में खुशी की लहर दौड़ जाती है। समय कुछ भी हो दिल चाहता है  अपने मुल्क की आजादी के तराने हर रोज गाएं। ना इसके लिए कोई वक्त मुकर्रर हो ना ही कोई दिन।इसी यादगार पल और दिन की याद में आज विद्यार्थी विकास मंच द्वारा आयोजित सरधना के कैपिटल पब्लिक स्कूल में आजादी के तराने गूंजे।
 कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीत नृत्य व नाटक की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं वैश्य मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र  गुप्ता ने की तथा मंच संचालन शिक्षक नेता दीपक शर्मा तथा रेहान मलिक ने संयुक्त रूप से किया।प्रोग्राम में  जेके म्यूजिकल ग्रुप ने भी देश के भाईचारा पर आधारित गीत पर सद्भावना का संदेश दिया। 
। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्कूली बच्चों ने गीत गाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। संस्था अध्यक्ष फैयाज अहमद मनमोहन त्यागी शाहवेज अंसारी शेखर त्यागी ने बैच लगाकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं देश रंगीला रंगीला सुनो गौर से दुनिया वालों आदि गीतों पर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को देख मुख्य अतिथि ने सराहना की तथा संस्था द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम कराने की प्रशंसा की।  मुख्य अतिथि संयुक्त व्यापार मंडल के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मंगू प्रधान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरधना व्यापार मंडल के  अध्यक्ष  पंकज जैन पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी आगा मोहम्मद अली शाह सरदार सुखबीर सिंह पनेसर आदि रहे।। चांदनी शहरीन  तैयबा मनु शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जितेंद्र पांचाल निरंजन शास्त्री जगविंदर सिंह कुलदीप सिंघम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच