देश का भविष्य है आज के बालक:चौधरी रमन दीप


(अहमद हुसैन)


यह लम्हे खुशी के होते हैं या गम के इसका एहसास तो वही कर पाता है जो बिछड़ता है अपनों से अपने सहपाठियों से अपने अध्यापक अध्यापिका उसे  शिक्षण संस्थाओं में हर वर्ष विदाई समारोह आयोजित किए जाते हैं  छात्र-छात्राएं अगली क्लास में जाते हैं  लेकिन छोड़कर आने वालों को कभी अपने आप से अलग नहीं करते आज ऐसी ही विदाई का एक दृश्य दौराला रोड स्थित रेड रोज इंटर कॉलेज में देखने को मिला जहां जूनियर छात्र छात्राओं ने इसी वर्ष  पास आउट कर जाने  वाले अपने सहपाठियों मैं विदा ली। सरधना दौराला रोड पर गांव बेगमाबाद के निकट रेड रोज इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी लाला जयप्रकाश ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन शहनाज व शिवम ने संयुक्त रूप से किया। छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर  मिस रेड रोज तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए  कुमारी  प्रेरणा  को चुना गया । इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने उपहार भी भेंट किए । जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्राओं  को नम आंखों से विदा किया। इस अवसर पर मौजूद कॉलेज प्रबंधक चौधरी रमनदीप कहा कि वह आगामी परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाएं सभी छात्राओं से किस तरीके से अच्छे नंबर लाए जा सकते हैं  टिप्स दिए। साथ ही परीक्षाओं पर टाइम मैनेजमेंट तथा परीक्षा के समय में स्वास्थ्य रहने  का संदेश भी दिया। प्रधानाचार्य सायरा अहमद ने छात्रों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उनसे कहां कि भविष्य में किस प्रकार अपने  आपको तरक्की की ऊंचाइयों तक ले जाते हो यह आप पर निर्भर करता। इस अवसर पर स्कूल अध्यापक अध्यापिकाओं में अरविंद कुमार, अंकित कपिल, सीना,चाइना, फरहाना, अनु,बुशरा, तबस्सुम, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,,। 


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच