धरे गए हाइवे के लूटेरे

 


थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 04 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण लूट के सामान सहित गिरफ्तार



 उ0प्र0 पुलिस द्वारा समस्त जनपदों में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत *थाना मन्सूरपुर पुलिस ने शाहपुर की ओर से आ रही स्कूटी व होण्डा अकोर्ड कार में सवार 04 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को बाद पुलिस कार्यवाही* गिरफ्तार किया गया। 


*गिरफ्तार अभियुक्तगण रात्रि के समय जगह-जगह आराम हेतु खडे ट्रकों की बैट्रियां चोरी करना एवं लूट की घटना कारित करते थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तगण पर करीब आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।*


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1- नवीन कुमार पुत्र नानकचन्द नि0 म0नं0 844 सैक्टर 09 पुराना विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद
2- अमित शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम डूंगरा जाट थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर हाल पता अकबरपुर बहरामपुर गली नं0 6 बुद्ध विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद
3- उदय सिंह उर्फ करन उर्फ लाला पुत्र प्रताप सिंह नि0 406 ग्रीन होटल के पास अपार्टमेन्ट ग्रीन बेल्ट ग्राम बहरामपुर थाना विजयनगर
4- सचिन पुत्र जसवन्त नि0 म0नं0 242 गली नं0 2 गौशाला फाटक गऊपुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद



*बरामदगी का विवरण-*
1. 02 तमंचा 03 जिन्दा कारतूस 01 खोका कारतूस 315 बोर
2. 02 चाकू
3. 04 फर्जी आधार कार्ड
4. 02 तार कटरव पाना चाबी आदि
5. 06 मोबाइल फोन
6. 1000 रुपये नगद
7. छः बैटरी
8. 01 होण्डा अकोर्ड गाडी फर्जी नम्बर प्लेट
9. 01 स्कूटी एक्टिवा



  


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच