धर्म के नाम पर फैल रहा  जहर, जमात के तीन लोगों को मारपीट कर किया घायल


(अहमद हुसैन)


दबंग कर रहे खुलेआम गुंडागर्दी। न पुलिस ही डर न प्रशासन का कोई ख़ौफ़। गश्त करके लौट रही धार्मिक जमात के  लोगों के साथ की गई लाठी-डंडों से मारपीट। 
मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ईकड़ी में। धार्मिक संदेश देने के लिए कुछ लोगों की (टोली) जमात। आई हुई है यही लोग आज निकटतम ग्राम पथोली में भी रह रहे मुस्लिम लोगों को धार्मिक संदेश देने के लिए पथोली गई थी। जमात के लोग शाम के वक्त जैसे ही पथोली से इकडी गांव के लिए लौट रहे थे। तो रास्ते में दौड़ कर रहे लगभग 15 से 20 युवकों ने इनको पकड़ लिया तथा इनके साथ गाली-गलौज की और हाथों में लिए डंडों से इनके साथ मारपीट भी कर दी जिससे चांद खान, पीर खान, करीम, व सोनू,नाम के जमाती घायल हो गए। किसी तरह यह जमाती गांव ईकड़ी लौटे तथा  ग्राम वासियों को इस घटना से अवगत कराया और अपने अन्य साथियों को लेकर सरधना थाने पहुंचे पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर क्षेत्र अधिकारी पंकज सिंह भी थाने पहुंच गए तथा घायल जमातीयों से घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना क्षेत्र थाना सरूरपुर पाए जाने पर जमातीओं से ली गई तहरीर को क्षेत्राधिकारी ने। सरूरपुर थाने को मुकदमा लिखने के आदेश पारित किए तथा। पुलिस को जल्द से जल्द मामले के खुलासे के आदेश भी दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ने कहा। कि मामला गंभीर है  जिसने भी यह। प्रत्यय क्या है? वह बख्शा नहीं जाएगा। तथा किसी को भी धर्म के नाम पर मारपीट करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच