दो वर्षों से प्रयास के बाद भी नहीं बनी सड़क: चौधरी वीरेंद्र
अहमद हुसैन
नगर का हृदय कहे जाने वाले अशोक की स्तंभ मार्केट से लेकर कबाड़ी बाजार तक का रास्ता कई वर्षो से जर्जर पड़ा है जिसको लेकर सामाजिक एवं व्यापारी संगठन समय-समय पर अपनी बात नगरपालिका तथा प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं इस मार्ग के खराब होने के कारण आमजन को कितनी परेशानी हो रही है यह बताना मुश्किल है जिसके बनाने की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल सरधना व्यापार मंडल एवं संयुक्त व्यापार मंडल के अलावा अन्य सामाजिक संगठन भी इसकी मरम्मत या बनवाने को लेकर लगातार बैठक आदि कर पालिका से अपनी मांग दर्ज करा चुके हैं परंतु अब तक 2 वर्षों में 20 ज्ञापन तथा लगभग 60 बैठकों के बावजूद भी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसको लेकर व्यापारी संगठन में अत्यंत रोष देखा जा सकता है उसी संदर्भ में आज अशोक स्तंभ के पास पहुंचे नगरपालिका अध्यक्षा पालिका से अपनी बादल क्रश परंतु अब तक 2 वर्षों में 20 ज्ञापन तथा लगभग साथ बैठक के बावजूद थी इस्माल पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसको लेकर व्यापारी संगठन में रोज देखा जा सकता है उसी संबंध में आज अशोक स्तंभ के पास पहुंचे पालिका अध्यक्षा पति एवं पूर्व नगर अध्यक्ष निजाम अंसारी का पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के लोगों ने घेराव कर लिया तथा उनसे वही पुरानी बात सड़क को बनवाने की रखी जिस पर निजाम अंसारी ने 4 दिन के अंदर अंदर सड़क पर कार्य चालू कराने का आश्वासन दिया उन्होंने बताया किसके लिए प्रस्ताव एवं अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं शीघ्र ही इस पर कार्य चालू करा दिया जाएगा वहां मौजूद संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया के यूं तो सरधना में कई सड़कें जर्जर हालत में है परंतु अशोक स्तंभ से लेकर कबाड़ी बाजार तक का एक टुकड़ा जिसको सरधना नगर का दिल जाता है इसको बनवाने के लिए एसडीएम, तहसील दिवस, नगर पालिका अध्यक्ष सबिला अंसारी,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण, से लगभग 10 से 20 बैठक तक कर उन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है परंतु इन 2 वर्षों के बीच अभी तक सड़क पर कार्य चालू नहीं कराया गया है आज फिर चेयरपर्सन पति निजाम अंसारी ने इसपर 4 दिन के अन्दर कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है अगर 4 दिनों के बाद कार्य शुरू नहीं होता तो व्यापार मंडल द्वारा फिर आंदोलन कर तथा किया जाएगा इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में दीपक शर्मा जियाउ उर रहमान एडवोकेट ललित गुप्ता माईनउद्दीन प्रधान मनमोहन त्यागी इरफान जावेद सिद्दीकी लोकेश जैन हाजी शाहिद कुरेशी एमके वाले मौजूद रहे।
---------
अहमद हुसैन
Truestory