घने कोहरे में टकराये वाहन, चली गई जान

नईम चौधरी
मीरापुरः दिल्ली पौडी राजमार्ग पर बीती रात घने कोहरे में कई वाहन आपस में टकरा गये। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आठ अन्य वाहनो में बैठे लोग गम्भीर घायल हो गये। मृतक युवक के पिता की ओर से थाना रामराज में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
दिल्ली पौडी राजमार्ग पर स्थित गंगा बेराज पर मंगलवार की प्रातः लगभग 3 बजे राजा 18 वर्ष पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम बहादरपुर थाना रामराज अपने एक साथी अनुराग निवासी मल्लूपुरा थाना हस्तिनापुर के साथ टाटा मेजिक में बिजनौर से मीरापुर की ओर आ रहा था। मेजिक सवार दोनो युवक जैसे ही गंगा बेराज के पुल पर गेट नम्बर 22 पर पहंुचे तो आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दिये। तेज गति व धना कोहरा होने के कारण मेजिक चालक अनुराग को ट्रक दिखाई नही दिया और सामने चल रहे ट्रक से जा भिडा। पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर, उसके चल रही टाटा ईको और उसके पीछे चल रहे ट्रक भी आपस में टकरा गये। इस जबरदस्त भिडंत में टाटा मेजिक सवार राजा की मौके पर ही मृत्यू हो गयी जबकि अन्य घायल लोग अपनी अपनी कारो में ही फंसे रह गये। मौके पर चीखपुकार सुनकर चौकी से पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुुंची व थाना मीरापुर व रामराज की पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर रामराज व मीरापुर पुलिस ने कटर की सहायता से टाटा मेजिक में सवार दो युवको को निकाला, स्विफ्ट डिजायर से ग्राम पीनना निवासी जसवीर, रूपेश, दिल्लू, संजीव व दो बच्चे तथा ईको में सवार सहारनपुर निवासी ओमकार व लेखपाल सिंह को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलो को मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद मार्ग के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी जिस कारण जाम की स्थिति बन गयी। घंटो की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया। मृतक राजा के पिता धमेन्द्र की ओर से अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। सभी घायलो की हालत चिंताजनक बनी हुई है


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच