घर बैठे ही सुविधा दे रहा पोस्ट बैंक
मुज़फ्फरनगर।घर बैठे ही बैंक की प्रत्येक सुविधा प्रदान कर रहा है। भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता खोलने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इस बैंक में खाते खोलने का मुख्य उद्देश्य आपका बैंक आपके द्वार है
मुजफ्फरनगर डाकघर मंडल के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर मंडल में अभी तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बचत के कुल 30289 और करंट के 122 खाते खोले जा चुके हैं। वर्तमान में चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत 4 फरवरी में जनपद में 4014 खाते खोले जा चुके हैं। तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से 4 फरवरी तक कुल चार करोड़ 88 लाख के डिजिटल ट्रांजैक्शन भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 7 फरवरी तक उक्त खाते खोलने हेतु एक स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है इसके अधीन प्रत्येक डाकघर के समीप एक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डाक विभाग के मुजफ्फरनगर मंडल में आईपीपीबी की दो शाखाओं एक प्रधान डाकघर 50 उप डाकघर एवं 474 पोस्टमैन एवं अन्य स्टाफ के माध्यम से यह सेवा प्रदान की जा रही है और कर्मचारियो द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोले जा रहे हैं। परिमंडल कार्यालय लखनऊ द्वारा मुजफ्फरनगर मंडल को 29000 नए खाता खोलने के लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। वीर सिंह ने बताया कि। माननीय प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि हर अंगूठा टेक अनपढ़ व्यक्ति का बैंक में खाता होगा और हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में यात्रा करेगा उसी कर्म में भारतीय डाक विभाग को भी प्रत्येक नागरिक हेतु जो फॉर्म भरने में कोई झंझट में नहीं पड़ना चाहते उनके लिए मात्र अंगूठा लगाते हुए डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोला जा रहा है।
प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की धनराशि जैसे सुमंगला योजना,जननी सुरक्षा,वृद्धावस्था पेंशन,स्कॉलरशिप,किसान योजना निधि,मनरेगा आदि का भुगतान भी इन खातों में प्राप्त होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते में अधिकतम राशि एक लाख रुपये रखी जा सकती है। यदि जमाकर्ता का खाता डाकघर बचत खाता में है और वह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ संबंध है तो इसमें एक लाख से अधिक धनराशि होते ही अधिक धन खाते में स्थानांतरित हो जाती है। इस खाते के माध्यम से विभिन्न बिलो जैसे बिजली टेलीफोन आदि का भुगतान किया जा सकता है। तथा साथ ही टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर घर बैठे 10 हजार रुपये तक की धनराशि जमा व प्राप्त की जा सकती है।