ग्रीन फील्ड में मॉडल्स प्रदर्शनी का आयोजन- नीतू, प्रज्ञा, को मिला प्रथम पुरस्कार
अहमद हुसैन
नन्हे मुन्ने बच्चे के शिक्षण प्रतिष्ठान में जब कोई कार्यक्रम होता है तो सभी बच्चे कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेते हैं तो वह क्षण बच्चों के लिए बहुत सुखदाई होता है ।यह वही क्षण होते हैं जब बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावा अपने आप को प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर मिलता है और आज ऐसा ही असर था सरधना नगर के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल,में जहां बच्चों ने अपने हाथों से साइंस एवं समाजिक मॉडल तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई।इसी अवसर पर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया| जिसमें वार्षिक परीक्षा हेतु टिप्स दिए गए तथा वार्षिक परीक्षा के सिलेबस भी वितरित किए गए। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर अमरीश कुमार जैन एवं राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया |इस प्रदर्शनी में सभी क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया साइंस एवं सामाजिक मॉडलों में ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण, हाइड्रोलिक क्रेन, क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया, वाटर हीटर, हाइड्रोलिक लिफ्ट,बबल मशीन, रूम हीटर,इलेक्ट्रॉनिक्स शोपनर, डिजिटल कैंडी मशीन, जेसीबी मशीन,कूलर, हाइड्रोलिक रोबोट जैसे विभिन्न प्रकार के मॉडलों को प्रदर्शित किया, सामाजिक मॉडल में प्रथम स्थान ध्वनि प्रदूषण वायु प्रदूषण नीतू प्रज्ञा को दिया गया द्वितीय स्थान क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया रेवान तृतीय स्थान एसिड रेन प्रिंस व अमित को दिया गया।
साइंस मॉडल में प्रथम स्थान हाइड्रोलिक लिफ्ट प्रियांशु और वंशिका गुप्ता द्वितीय स्थान प्रीत हर्षित को तृतीय स्थान इलेक्ट्रॉनिक्स शॉपनर व वाटर हीटर को दिया गया छवि कृतिका निखिल आदि को मिला इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने प्रदर्शनी देखी तथा बच्चों के प्रयासों की भरपूर सराहना की गोष्ठी में वार्षिक परीक्षा हेतु टिप्स भी दिए गए तथा वार्षिक परीक्षा हेतु सिलेबस भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अमरीश कुमार जैन व उप प्रधानाचार्य सौरभ जैन ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजवीर सिंह,विपिन चंद्र, ललित पुंडीर,विजेंद्र सिंह, प्रवीन जैन,संजय सोनी,पहलाद सिंह, अनिल कुमार,मिथिलेश, जावेद, आयशा,अलका जैन, रीना रानी, अंजू ,अफसाना आदि अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।