हादसे का सबब बन रही रोडिया


(अहमदहुसैन)


 पुराने बस स्टैंड के निकट। पूर्व विधायक अब्दुल वहीद कुरैशी की कोठी के सामने सड़क पर  डाली गई रोड़ी किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। सुबह से शाम तक हल्के भरी लोडिंग वाहनों से व्यस्त रहने वाली इस सड़क पर कई रोज पहले मोटी रोडिया डाल दी गई जो सड़क पर बिखर कर दूर तक फैली हुई है। इन्हीं रोडियो से अब तक  लगभग आधा दर्जन बाइक सवार फिसल कर घायल हो चुके हैं। आकाश पुत्र जसपाल निवासी गांव मानपुरी सरधना में मोबाइल खरीदने के लिए आया था जैसे ही आकाश पूर्व विधायक अब्दुल वहीद कुरैशी की कोठी के सामने पहुंचा तो वहां पड़ी रोडियों से फिसल गया और घायल हो गया गनीमत रही कि वह फिसल कर ट्रक के पहिए के नीचे आने से बाल-बाल बच गया। मौके पर आए समर कुरैशी जीशान कुरैशी इकबाल कुरैशी अनीस फैसल बाबू आदि। लोगों ने सड़क पर पड़ी रोड़ी उठवाए जाने और सड़क में बने गहरे गड्ढों को भरवाए जाने की मांग की है। बताया गया कि यह रोड़ी सड़क में हुए गड्ढो को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डाली गई हैं। पिछले 1 सप्ताह से सड़क किनारे पड़ी हुई है जो अब पूरी सड़क पर फैल गई है


--------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच