हादसे में गई मासूम की जान

नईम चौधरी
मीरापुर-तेजगति से आ रहे ट्रेक्टर ने सडक पार कर रहे एक बालक को कुचला बालक की मौके पर मौत ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। 
       मौ. जैद पुत्र वसीम (15 वर्ष ) घुमने के लिये जा रहा था। जैसे ही वह मॉर्डन पेट्रोल पम्प के निकट पहुचा उसी दोरान एक ट्रक्टर तेजगति से विपरित दिशा से आ रहा था। ट्रेक्टर चालक ने जैद को अपनी चपेट में ले लिया जैद कि मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच