हस्तिनापुर में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया

नईम चौधरी
हस्तिनापुर।नेहरू युवा केंद्र मेरठ के तत्वाधान में विकासखंड हस्तिनापुर में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया, यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देना व उनके साथ समन्वय स्थापित करना था। कार्यक्रम पड़ोस युवा संसद में सभी युवा एक संसद सदस्य की भांति आए और उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, नमामि गंगे आदि मुख्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरेंद्र छाबड़ा जल संरक्षण विशेषज्ञ ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंकुर त्यागी जी सीएचसी प्रभारी हस्तिनापुर, विशिष्ट अतिथि में मनोज अलावा जी, राजीव केसरी सीडीपी, सुनील कुमार डब्ल्यूएचओ से रहे। कार्यक्रम में सभापति के रूप में सुनील पोसवाल जी रहे, जो एक शिक्षाविद के रूप में क्षेत्र में कार्य करते हैं। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हस्तिनापुर ने किया, उन्होंने सर्वप्रथम मां शारदे को प्रणाम करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हमारे सभी अतिथियों ने युवाओं के साथ कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की एवं युवाओं के साथ तर्क  भी किया एवं उनकी बातें भी सुनी। इस कार्यक्रम में  जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे श्री तुषार गुप्ता जी ने युवाओं को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया एवं उनसे अनुरोध किया कि वे सभी लोग अपने क्षेत्र के गंगा तटों पर साफ सफाई का कार्य करते रहा करें और अपने गांव व आसपास में भी स्वच्छता बनाए  रखें। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अंकुर त्यागी जी का भाषण हुआ उन्होंने सभी युवाओं से स्वस्थ रहने के गुण सिखाए एवं उनको बताया कि वह  किस तरीके से अपनी दिनचर्या में सभी कामकाज करने के बाद भी अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का सादर आभार प्रकट किया एवं सभी युवा साथियों को पैन पैड स्टेशनरी देकर उनको सम्मानित किय इस कार्यक्रम में लगभग 80 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया जो कि अलग-अलग युवा मंडल से आए हुए थे। कार्यक्रम में अंशु, उमेश प्रमोद रूपेश रनजोत अरविंद निशा, मनीषा आदि लोग उपस्थित रहे.


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच