हस्तिनापुर में राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर के मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

(नईम चौधरी)


हस्तिनापुर। नेहरू युवा केंद्र मेरठ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कस्बा हस्तिनापुर में राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर के मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री फूल सिंह सैनी पूर्व ब्लाक प्रमुख हस्तिनापुर रहे जिन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबॉल लंबी रेस एवं लंबी कूद का आयोजन किया गया, वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ उप निरीक्षक रविंद्र कुमार थाना हस्तिनापुर के द्वारा करवाया गया, कबड्डी का शुभारंभ फूल सिंह सैनी जी के द्वारा करवाया गया, लंबी रेस का शुभारंभ ताज मोहम्मद ब्यूरो चीफ दैनिक सियासत न्यूज़पेपर के द्वारा करवाया गया, प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने  भाग लिया। वॉलीबॉल मैच में प्रथम स्थान महाराजा सूरजमल नेहरू युवा मंडल मोड कला ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान देशवाल क्लब मोड़ कला ने प्राप्त किया कबड्डी मैच में पाबला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं महाराजा सूरजमल नेहरू युवा मंडल मोड कला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 16 मीटर लंबी रेस में प्रथम स्थान सत्येंद्र द्वितीय अंशुल एवं तृतीय कपिल ने प्राप्त किया एवं 200 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान शहरीन द्वितीय ग्रेसी एवं तृतीय काजल ने प्राप्त किया एवं लंबी कूद में प्रथम स्थान मंजू ने प्राप्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार निदेशक इंदिरा गांधी शिक्षण प्रतिष्ठान नेकी कार्य कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ताज मोहम्मद  ब्यूरो चीफ  दैनिक सियासत  न्यूज़पेपर प्रेम आकाश वरिष्ठ समाजसेवी हस्तिनापुर रविंद्र कुमार उप निरीक्षक थाना हस्तिनापुर सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को मेडल शील्ड एवं प्रमाण पत्र वह टीशर्ट देकर सम्मानित किया एवं सभी ने अपने संबोधन में युवाओं को खेलकूद में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया।  कार्यक्रम का संचालन प्रिंस अग्रवाल एवं रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया एवं इस कार्य में प्रिंस अग्रवाल जी ने अपनी विशेष सेवा दी।  कार्यक्रम में वॉलीबॉल कोच जयविन्दर सिंह देशवाल, कबड्डी कोच सुशील कुमार, प्रिंस अग्रवाल,
रविन्दर कुमार, आशीष कुमार अंशु, प्रमोद सैनी युवा मंडल उपाध्यक्ष झड़ाका आदि लोग उपस्थित रहे


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच