हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पर हमला दबंगों ने किया फायर


(अहमद हुसैन)
  
 मामूली बातें कब बड़ी बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी बातों को लेकरअब आदमी जबान से नहीं बल्कि गोली से बात करने लगा है ना अपनों की लिहाज ना प्रशासन का डर ना गांव के बुजुर्गों की इज्जत। सरधना के गांव सलावा में एक बड़े संघर्ष को 36 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक दूसरी वारदात गांव में अंजाम दे दी गई। जहां मामूली बात पर युवक पर। फायर झोंक दिया गया। पीड़ित द्वारा दी गई थाने पर तहरीर के अनुसार।
 हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ने गांव के ही दो युवकों पर मारपीट करने व गोली चलाने आरोप लगाया। तथा कार्यवाही की मांग की।  गांव सलावा निवासी हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष निशांत राणा ने बताया कि बुद्धवार की दोपहर लगभग तीन बजे वह अपने खेत में काम करने के लिए  खेतों पर रहा था जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे मोहित चौधरी पुत्र सुरेंद्र व दीपक पुत्र विजेंद्र ने रास्ते में रोककर गाली गलौज करनी शुरू करदी जब उसने  विरोध किया तो उक्त आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उस पर तमंचे से फायरिंग की। जिसके बाद उसने गन्ने के खेत में घुसकर जान बचाई। उसके बाद दोनों आरोपी उसके कार्यालय पर पहुंचे जहां जाकर जमकर तोड़फोड़ की पोस्टर फाड़ कर चले गए। निशांत ने उक्त आरोपियों से भविष्य में जान का खतरा बताते हुए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने तहरीर पर संज्ञान लेते हुए बताया कि निशांत द्वारा। जो तहरीर दी गई है उस पर जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर दोनों युवकों के खिलाफ सख्त धाराओं में। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी 
-------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच