जहर देकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल


अहमद हुसैन


दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल ।आरोपी ने दहेज की खातिर अपनी पत्नी को जहर देकर उतार दिया  मौत के घाट। घटना के बाट से ही फरार हो गया था था अभियुक्त। मामला थाना सरूरपुर के गांव जसड़ सुल्तान नगर का है, जहां पर अब्दुल सत्तार आरोपी ने दहेज की खातिर अपनी पत्नी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया।  मिली जानकारी के अनुसारआरोपी की शादी मृतक मुस्कान उम्र 22 वर्ष पुत्री मोहम्मद शफी निवासी इस्लामाबाद माजरा हसनगढ़ जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल पक्ष खुश नहीं था जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस को सूचना मिली के गांव जसड सुल्तान नगर में महिला ने जहर खा लिया है मौके पर जाकर छानबीन कहीं की गई पुलिस को पुलिस के पहुंचने तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।विवाहिता के के पिता मोहम्मद रफी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पिता पुत्र पर अपराध संख्या 36/20 धारा 323,328, 304 बी, 498a और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करायाहै घटना के बाद से ही मृतक का पति मौके से फरार हो गया था जबकि उसके पिता इमामुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था मौके पर। सरूरपुर  थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया तथा आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच