जल आपूर्ति करने वाली पाइप से निकल रहा है गंदा एवं काला पानी,
(अहमद हुसैन)
नगर पालिका द्वारा जलापूर्ति के पाइप से आ रहा गंदा और काला पानी. साफ पानी ना मिलने से मस्जिद एक मिनारा बुढा बाबू के लोग वजू करने से भी हुए परेशान ।क्षेत्र के अन्य लोगों को घरों में भी जा रहा है गंदा पानी मिली जानकारी के अनुसार सरधना बुढा बाबू में एक मिनारा मस्जिद में रखे हुए पड़े टैंक में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी तो नमाजियों ने यह सोचकर कि कहीं पानी हमारे पाइप में तो नहीं रुक रहा जैसे ही बड़े पाइप से आगे कनेक्शन को ऊपर से खोला गया तो उसमें गंदे और काले पानी की आपूर्ति शुरू हो गई वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नगर पालिका परिषद चेयरमैन सबिला अंसारी एवं अन्य को मामले से अवगत करा दिया है परंतु कई घंटे गुजरने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा है जिसको लेकर नमाजियों के साथ-साथ वहां जा रहे उस पाइप से कनेक्शन धारियों को भी काफी परेशानी हो रही है।
अहमद हुसैन
True स्टोरी