कच्ची शराब सहित दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा
(अहमद हुसैन)
तू डाल डाल मैं पात पात। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए अवैध शराब माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंक बराबर अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं और पुलिस की विडंबना यह है कि वह जब जब भी शराब माफियाओं को पकड़ती है और जेल भेजती है तो वह कानून की कमजोर धाराओं का सहारा लेकर तुरंत ही जेल से बाहर आ जाते हैं। आज फिर सरधना थाना पुलिस ने शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया
तथा अवैध शराब बरामद कर 2,शराब माफियाओं को जेल भेजा। पूछताछ के बाद दोनों युवको को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक़ रमेश पुत्र मन्नू सासी निवासी मौहल्ला सासी कलौनी सरधना के यहाँ छापा मारा जिसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। इसके अलावा गांव नवाबगढ़ी निवासी अली मोहम्मद उर्फ मागे पुत्र इमाम को 7 पेटी शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का (कुल 336 पव्वे) बरामद किए गए है। बताते चलें कि लाख कोशिशों के बावजूद भी सरधना थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांव में अवैध शराब का धंधा नहीं रुक रहा है। हरियाणा मारका शराब धड़ल्ले से बिक रही है जिसको लेकर सामाजिक लोग काफी परेशान है तथा बार-बार इस अवैध शराब की बिक्री की शिकायत थाना पुलिस से करते हैं। मगर थाना पुलिस की लाख कार्यवाही के बावजूद भी गांव की दुकानों पर जंगलों में खेतों में नलकूपों पर इस अवैध शराब का धंधा लगातार चल रहा है। और नवयुवक शराब को पीकर अपनी सेहत खराब कर रहे हैं।
------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी