केके पब्लिक स्कूल का उद्देश्य छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना:सुशील कुमार


(अहमद हुसैन)


किसी भी कॉलेज के छात्र छात्राओं में उत्साह लगन और कुछ करने की क्षमता ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। यूं तो प्रत्येक कक्षा में बहुत छात्र छात्राएं होती हैं लेकिन कुछ ही छात्र ऐसे होते हैं जो कक्षा का मान सम्मान एवं अपने गुरुओं की प्रतिष्ठा का प्रत्येक दशा में ख्याल रखते हैं वह चाहे पढ़ाई हो चाहे खेलकूद ऐसे ही छात्र छात्राओं को कॉलेज भी मान सम्मान देने में नहीं चूकता और जब आता है उनके मान सम्मान देने का समय तो वह समय उन छात्र-छात्राओं के लिए बहुत सुखदाई होता है। जब सभा में मौजूद बहुत सारे लोगों के सामने उनके गले में मेडल्स तथा उनको पुरस्कार दिया जाता है।आज ऐसा ही मौका था सरधना के लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल के प्रांगण में। जब पूरे वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिन्होंने कॉलेज का मान सम्मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी  जिसको लेकर आज नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था केके पब्लिक स्कूल मैं एक।
 कार्यक्रम का आयोजन किया 
गया खेलों में बेस्ट एथलीट अभिषेक सोम व बेस्ट एथलीट  सोफिया को चुनकर उन को पुरस्कृत किया गया। पूरे सत्र में कराए गए खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सर्वप्रथम स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार प्रधानाचार्य विकास जयरथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक ठाकुर संगीत सोम ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। स्कूल की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से मां सरस्वती की वंदना की तथा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यदेव त्यागी ने की तथा संचालन स्कूल की छात्रा आकांक्षा शर्मा व छात्र हिमांशु ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति को वहां के नृत्य करके दर्शाया जिसमें राजस्थान का झूमर पंजाब का भांगड़ा गिद्दा व कश्मीर का कश्मीरी नृत्य आदि पेश कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । मोंटेसरी विभाग के छोटे-छोटे बच्चों ने पुराने फिल्मी गानों पर नृत्य करके सभी को सरप्राइस दिया। सभी ने इसे खूब सराहा और बच्चो का हौसला बढ़ाया । इसके अलावा छात्र छात्राओं ने योगासन व कराटे का भी शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बीच में विद्यालय में आए अतिथियों द्वारा खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। खेलों में बेस्ट एथलीट बाय अभिषेक सोम व बेस्ट एथलीट गर्ल्स सोफिया चुने गए। वर्ष 2018-19 में सीबीएसई द्वारा प्रदत सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट भी प्रदान किए गए। जिसमें रिदम जैन सैजल जैन दिव्यांशु जैन व प्रियांशी जैन ने सर्टिफिकेट प्राप्त किए। बताया गत्य कि यह सर्टिफिकेट सीबीएसई द्वारा विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को दिए जाते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर चेयरपर्सन सबीला अंसारी रविशंकर भानु प्रताप जीपी गुप्ता (प्रेसिडेंट इंडियन स्कूल फाउंडेशन) बलराज डूंगर रहे।पूरे सत्र के रिपोर्ट स्कूल के प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने पढी जिसमें उन्होंने सत्र 2019 में कक्षा 99 प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त करने वाले बच्चो का जिक्र किया स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए स्कूल की अध्यापिका श्रीमती गायत्री मांगलिक के बारे में बताया। पूरे सत्र में बेस्ट प्रदर्शन अनुशासन व खेलों में प्रदर्शन करने पर टैगोर हाउस को ट्राफी प्रदान की गई। स्कूल के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। स्कूल मैनेजर सुशील कुमार ने अतिथियों पैरंट्स का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव जैन भाजपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष विनोद जैन संजीव गुप्ता मदन लाल बंसल दीपक शर्मा सचिन खटीक मूलचंद गुप्ता आगा मोहम्मद अली शाह कुलदीप त्यागी एडवोकेट करण गोस्वामी सरदार सुखबीर सिंह पनेसर सभासद रहीसुद्दीन उर्फ़ मुन्ना कुरैशी शकील अहमद नागेंद्र राठी रतन सिंह सुरेश सोम फौजी मास्टर रणवीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
-------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच