किसान खुशहाल होगा तो देश करेगा तरक्की: विजय पाल
(अहमद हुसैन)
किसानो की आय को दोगुनी करने का फार्मूला हुआ तैयार
गांव व किसान की खुशहाली से ही देश होगा खुशहाल
सरधना राज्य सभा सांसद ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर ने शनिवार को आदर्श गांव कपसाढ से वापस लौटते समय सरधना में रियाज कुरैशी के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गांव और किसान का कल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में था और भविष्य में भी रहेगा। गांव और किसानों के विकास से ही देश व प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह के बताये मार्ग पर ही चलना सीखा है चौधरी चरण सिंह गांव और किसान को आगे बढ़ाते हुए देश को विकासशील बनाना चाहते थे।
सांसद विजयपाल तोमर ने बताया कि वह 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी से ज्यादा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 65 साल में जो नहीं हुआ तो वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ वर्षो में हुआ है । 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी से ज्यादा करने का प्रयास किया जा रहा है। पहले कृषि क्षेत्र के लिए 26 हजार करोड़ का बजट होता था, जो अब 57 हजार 500 करोड़ हो गया है। किसान खुशहाल हों और गांव सम्पन्न हो तो सरकार का यह उद्देश्य है। किसानों के लिए पहली बार कॉरप्स फंड बनाया गया है। सरकार ऐसी नीति बनाने जा रही है कि किसानों का लागत कम और लाभ अधिक हो। इसके तहत 585 मंडियों को ई-ट्रेंडिंग से जोड़ा जा रहा है। सरकार की चिंता है कि एक भी गन्ना खेत में खड़ा न रहे। उन्होंने बताया की किसानो की आय अधिक हो इसके लिए योजना बनाली गई है।
उन्होंने आदर्श ग्राम कपसाढ के बारे में बताया की बहुत जल्द गांव के सभी मार्ग बनाए जाएंगे गांव की विधुत लाइन पॉल व ट्राँफार्मर बदले जाने का काम शीघ्र शुरू होने जा रहा है। कौशल विकास योजना के तहत गांव में तीन माह के लिए कैप लगाया जायेगा जिसमे 30 बच्चों को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जायेगा। गांव में 100 प्रतिशत शौचालय पक्के बनाने पर काम किया जायेगा। बाबा बैरगनाथ तालाब की खुदाई कराकर पक्का बनाया जायेगा। गांव के सभी बुजुर्गो को वृध्दा पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन को 100 प्रतिशत दिए जाने का काम किया जायेगा बेरोजगारों को मुद्रा बैंक बिना गारंटी लोन जायेगा। 22 विभागों के अधिकारी गांव में कैंप लगाकर समय समय पर लोगों की समस्याए सुनकर उनका शीघ्र शीघ्र समाधान करेंगे। अवसर पर श्याम मोहन गुप्ता रियाज कुरैशी अशोक अग्रवाल समर कुरैशी तहसीम कुरैशी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
------------
अहमद हुसैन
True स्टोरी