मामूली बात पर क्रिकेट बैट से किया हमला, किशोर गंभीर घायल
अहमद हुसैन
क्रिकेट ने मचाया बवाल मामूली बात पर हुई कहासुनी में बॉल की जगह सर में मारा बैठ लहूलुहान हालत में किशोर को अस्पताल कराया भर्ती जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए केएमसी मेरठ रेफर कर दिया मामला सरूरपुर थाना के गांव भुनी से जुड़ा हुआ है जहां पर आज दोपहर क्रिकेट खेल रहे दो किशोरों में झड़प हो गई
कुछ ही समय में यह झड़प मारपीट में बदल गई और एक ने दूसरे किशोर के सर पर बैट से हमला कर दिया जिस पर लहूलुहान हालत में किशोर बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा क्रिकेट खेल रहे बाकी बच्चे अपने-अपने घरों को भाग गए। मारपीट की जानकारी होने पर पहुँचे परिजन घायल किशोर को लेकर नगर के निजी अस्पताल पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते मेरठ रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार भूनी निवासी अंशुल पुत्र प्रेमचंद व उसके साथी ब्लॉक प्रांगण के खाली पड़े मैदान पर क्रिकेट खेल रहे थे। उसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते अंशुल व एक किशोर के बीच मारपीट हो गयी। जिसमे अंशुल के सिर में बैट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अचेत होकर मैदान में ही गिर गया। उसके साथियों ने उसके घायल होने की सूचना परिजनों को दी तो आनन फानन में उसे सरधना स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुँचे। गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
-------
अहमद हुसैन
True story