महाशिवरात्रि के पर्व पर  चढ़ाया गया शिवालयों में जल  उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 


अहमद हुसैन


 
 नगर व क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह होते ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों और शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। बारिश में भीगते हुए शिव भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कर अपने सुखमय जीवन की कामना के साथ जलाभिषेक शुरू किया गया जो दिन भर चलता रहा । महिलाओं ने पर्व को लेकर व्रत रखे और भजन कीर्तन भी किया साथ ही मंदिरों में जाकर भगवान् शिव के समक्ष प्रार्थना कर मन्नते मांगी I महादेव मंदिर के पुजारी पंडित शंकरलाल शर्मा ने बताया कि
महाशिवरात्रि आध्यात्मिक पथ पर चलने वाले साधकों के लिए बहुत महत्व रखती है। यह उनके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है जो पारिवारिक परिस्थितियों में हैं और संसार की महत्वाकांक्षाओं में मग्न हैं। पारिवारिक परिस्थितियों में मग्न लोग महाशिवरात्रि को शिव के विवाह के उत्सव की तरह मनाते हैं। सांसारिक महत्वाकांक्षाओं में मग्न लोग महाशिवरात्रि को, शिव के द्वारा अपने शत्रुओं पर विजय पाने के दिवस के रूप में मनाते हैं। परंतु, साधकों के लिए, यह वह दिन है, जिस दिन वे कैलाश पर्वत के साथ एकात्म हो गए थे। वे एक पर्वत की भाँति स्थिर व निश्चल हो गए थे। यौगिक परंपरा में, शिव को किसी देवता की तरह नहीं पूजा जाता। उन्हें आदि गुरु माना जाता है, पहले गुरु, जिनसे ज्ञान उपजा। ध्यान की अनेक सहस्राब्दियों के पश्चात्, एक दिन वे पूर्ण रूप से स्थिर हो गए। वही दिन महाशिवरात्रि का था। उनके भीतर की सारी गतिविधियाँ शांत हुईं और वे पूरी तरह से स्थिर हुए, इसलिए साधक महाशिवरात्रि को स्थिरता की रात्रि के रूप में मनाते हैं जो भी भक्त शिवरात्रि का व्रत रख कर शिवलिंग पर जल व बेलपत्र चढ़ाकर पूजा करते है  उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। इस अवसर पर महिलाएं एवं युवतिया घरों से सज-धजकर भगवान शिव की पूजा के लिए मंदिरों में पहुची। महिलाओं ने लाइन में लगकर जल चढ़ाया और परिवार की खुशहाली के लिए भगवान शिव से मन्नतें मांगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी विशेष उत्साह से महा शिवरात्रि का पर्व मनाया गया । गांव के मंदिरों में शिवरात्रि पर उपवास रखने वाली महिलाएं व युवतियां पहुंची। मंदिरों में भगवान शिव के भजनों पर शिव भक्त नृत्य करते हुए नजर आए। महा शिवरात्रि को लेकर नगर के मंदिरों के बाहर पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर नजर आए। महा शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर मंदिर में विशेष प्रबंध किए गए थे। मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंची महिलाओं व युवतियों को कोई परेशानी न आए इसके लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया गया था। वहीं भक्तों की सेवा के लिए सेवादारों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक पुलिस कर्मियों के साथ नगर में गश्त करते नजर आए I इस अवसर पर एडवोकेट सुशील कुमार, संजीव कुमार सतीश वर्मा मंगत पाल कविराज शर्मा डॉ सुन्दरलाल महेश गुप्ता सरधना संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज जैन पश्चिमी उत्तर प्रदेश  संयुक्त व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी पियूष त्यागी नीरज जैन विपिन त्यागी मलखान सैनी आदि का भी विशेष सहयोग रहा।
---------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच