मीरापुर में  सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया

नईम चौधरी
मीरापुर।  सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पंडित कुलदीप पुत्र महावीर अपनी साइकिल से अपने घर की ओर आ रहा था जैसे ही व दिल्ली पौडी राजमार्ग पर संगीत सिनेमा के सामने पहंुचा तो तेज गति से आरही एक कार ने कुलदीप को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कुलदीप सडक पर गिर कर बेहोश हो गया। राहगीरो की मदद से घायल को स्थानीय चिकित्सक के यहा भर्ती कराया गया। कुलदीप की स्थिति गम्भीर देखते हुए मेरठ अस्पताल में रेफर कर दिया गया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच