मीरापुर पुलिस ने मनचला भेजा जेल, पत्नी की शिकायत पर हुई पति की गिरफ्तारी.........

नईम चौधरी


मीरापुर।मेरठ से रोडवेज द्वारा अपने घर वापस आ रही युवतियों के साथ छेडछाड करने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। सोमवार शाम कुतुबपुर निवासी दो युवतियां एक विवाह समारोह से रोडवेज के द्वारा अपने घर वापस आ रही थी। रास्ते में अफजलगढ निवासी युवक उमेश पुत्र कुन्दन उनसे बस में अश्लील हरकते करने लगा। युवतियों ने इसकी जानकारी अपने परिजनो को दी। परिजनो ने बस स्टेण्ड पर पहंुच कर युवक को दबोच लिया व थाने ले आयी। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया। 


*मीरापुरः* ग्राम सिकन्दरपुर निवासी एक महिला ने थाना मीरापुर में तहरीर दी कि उसका पति अली हसन उसके साथ आये दिन मारपीट करता है तथा गाली गलौच देता है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट कर उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर ग्राम कैथोडा में हुई मारपीट में नवाब की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुहेल पुत्र ताहिर को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया। 


*मीरापुरः* मौहल्ला कोटला निवासी पूनम पत्नी रविन्द्र अपने घर से किसी काम के लिये जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक तेज गति से आयी। उसने महिला को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। आसपास के लोगो ने जब बाइक सवार को पकडना चाहा तो बाइक सवार अपनी बाइक छोड मौके से फरार हो गया। घायल महिला का चिकित्सक से उपचार कराया गया लेकिन उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।  


। मेरठ से रोडवेज द्वारा अपने घर वापस आ रही युवतियों के साथ छेडछाड करने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। सोमवार शाम कुतुबपुर निवासी दो युवतियां एक विवाह समारोह से रोडवेज के द्वारा अपने घर वापस आ रही थी। रास्ते में अफजलगढ निवासी युवक उमेश पुत्र कुन्दन उनसे बस में अश्लील हरकते करने लगा। युवतियों ने इसकी जानकारी अपने परिजनो को दी। परिजनो ने बस स्टेण्ड पर पहंुच कर युवक को दबोच लिया व थाने ले आयी। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया। 


मीरापुर।ग्राम सिकन्दरपुर निवासी एक महिला ने थाना मीरापुर में तहरीर दी कि उसका पति अली हसन उसके साथ आये दिन मारपीट करता है तथा गाली गलौच देता है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट कर उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर ग्राम कैथोडा में हुई मारपीट में नवाब की रिपोर्ट पर पुलिस ने सुहेल पुत्र ताहिर को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में जेल भेज दिया। 


मीरापुरः मौहल्ला कोटला निवासी पूनम पत्नी रविन्द्र अपने घर से किसी काम के लिये जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक तेज गति से आयी। उसने महिला को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। आसपास के लोगो ने जब बाइक सवार को पकडना चाहा तो बाइक सवार अपनी बाइक छोड मौके से फरार हो गया। घायल महिला का चिकित्सक से उपचार कराया गया लेकिन उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।  


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच