मीरापुर से क्राइम की बड़ी खबर- एक नज़र

नईम चौधरी
मीरापुर।कुतुबपुर नहर की पटरी घर वापस आ रहे एक युवक से बदमाशो ने तमंचे के बल पर विक्की छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। ग्राम कुतुबपुर निवासी जरीफ पुत्र गफूरा अपने साथी के साथ विक्की से नहर की पटरी मार्ग से अपने घर आ रहे थे रास्ते में दो बदमाशो ने तमंचे के बल पर इनसे विक्की छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। जरीफ ने थाने में घटना की तहरीर दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
नईम चौधरी
मीरापुर-ई रिक्शा को रास्ते से हटाने को लेकर हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय डॉ0 द्वारा उपचार कराया गया। 
    मौहल्ला कोटला दरबार निवासी युसूफ पुत्र यूनुस की भतीजी के रिश्ते के लिए कवाल निवासी समीर पुत्र अरशद, अरशद पुत्र इल्यिास अपने कुछ रिश्तेदारो के साथ छोटे हाथी में सवार होकर मौहल्ला कोटला दरबार में पहुचे तो मार्ग में खडे ई रिक्शा चालक से रिक्शा हटाने को लेकर कहासूनी हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय डॉ0 द्वारा उपचार दिलाया गया। युसूफ ने आरोपी के विरूद्व थाना मीरापुर में तहरीर दी।


 


 



मीरापुर-युवती से छेडछाड कर रहे युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। 
  ग्राम देवल निवासी एक युवती शुक्रवार को मीरापुर कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिये आयी थी। उसी दौरान कासमपुरखोला निवासी सचिन पुत्र धर्मपाल ने युवती को अकेली समझ कर छेडछाड सुरू कर दी युवती द्वारा शोर मचाने पर युवक भाग खडा हुआ। युवती ने मीरापुर थाने में आरोपी युवक के विरूद्व मुक्दमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
मीरापुर।कुतुबपुर नहर की पटरी घर वापस आ रहे एक युवक से बदमाशो ने तमंचे के बल पर विक्की छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। 
     ग्राम कुतुबपुर निवासी जरीफ पुत्र गफूरा अपने साथी के साथ विक्की से नहर की पटरी मार्ग से अपने घर आ रहे थे रास्ते में दो बदमाशो ने तमंचे के बल पर इनसे विक्की छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। जरीफ ने थाने में घटना की तहरीर दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
नईम चौधरी
मीरापुर-ई रिक्शा को रास्ते से हटाने को लेकर हुए विवाद में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय डॉ0 द्वारा उपचार कराया गया। 
    मौहल्ला कोटला दरबार निवासी युसूफ पुत्र यूनुस की भतीजी के रिश्ते के लिए कवाल निवासी समीर पुत्र अरशद, अरशद पुत्र इल्यिास अपने कुछ रिश्तेदारो के साथ छोटे हाथी में सवार होकर मौहल्ला कोटला दरबार में पहुचे तो मार्ग में खडे ई रिक्शा चालक से रिक्शा हटाने को लेकर कहासूनी हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय डॉ0 द्वारा उपचार दिलाया गया। युसूफ ने आरोपी के विरूद्व थाना मीरापुर में तहरीर दी।


 



मीरापुर-युवती से छेडछाड कर रहे युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। ग्राम देवल निवासी एक युवती शुक्रवार को मीरापुर कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिये आयी थी। उसी दौरान कासमपुरखोला निवासी सचिन पुत्र धर्मपाल ने युवती को अकेली समझ कर छेडछाड सुरू कर दी युवती द्वारा शोर मचाने पर युवक भाग खडा हुआ। युवती ने मीरापुर थाने में आरोपी युवक के विरूद्व मुक्दमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच