मोनू हत्याकाण्ड के दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस को हत्यारो का सुराग नही मिला

नईम चौधरी
मीरापुरः मोनू हत्याकाण्ड को दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस को हत्या का सुराग नही मिला है। एसपी देहात ने थाना परिसर में हत्याकाण्ड खोलने के सम्बन्ध में एक बैठक कर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह को हत्याकाण्ड शीध्र खोलने के निर्देश दिये हैं।
मोनू शर्मा पुत्र प्यारेलाल शर्मा 25 की योगमाया मन्दिर के निकट गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्याकाण्ड को खोलने में सफल नही हो पायी है। इस हत्याकाण्ड के सिलसिले में एस.पी. देहात नेपाल सिंह ने थाने में बैठक कर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह को निर्देश दिये कि हत्या का खुलासा शीध्र कर मुजरिमो को जेल भेजा जाये। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एनसिंह ने बताया कि मोनू हत्याकाण्ड को खोलने के लिये पुलिस की पांच टीमें गठित की गयी हैं जो हत्याकाण्ड को खोलने में सक्रिय हैं। आज क्राइम ब्रांच की टीम ने भी इस हत्याकाण्ड में क्षेत्र का दौरा किया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच