मूल समस्याओं पर ध्यान दें मंडी सचिव:चौधरी वीरेन्द्र


(अहमद हुसैन)


 गुस्साए व्यापारियों ने मंडी सचिव को घेरा, व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दी चेतावनी।
   नगर के मंडी समिति सचिव द्वारा व्यापारियों 
दुकानों के बाहर लगे टीन शेड हटाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया। जिसकी 
सूचना मंडी के व्यापारियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष
वीरेंद्र चौधरी  को दी। तो वह तुरंत ही। मंडल महामंत्री ललित गुप्ता को साथ लेकर 
तुरंत ही मौके पर पहुंचे और मंडी सचिव से इस संबंध में बात की  व्यापार मंडल के
पदाधिकारियों की मंडी सचिव से जमकर नोकझोंक हुई।  उन्होंने कहा कि।  किसी भी
सूरत में व्यापारियो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सचिव से पूछा कि क्या व्यापारियों ने
अवैध निर्माण कर रखा है? मंडी सचिव ने व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को
हटाए जाने की बात कही। लेकिन व्यापारियों ने कहा कि यह अतिक्रमण नहीं है  बल्कि
इन्होंने अपनी दुकानों की हद में ही टीन शेड का छावा कर रखा है । इसलिए आप
इसको नहीं हटा सकते । वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि मंडी समिति में पसरी गंदगी के
चलते  व्यापारी हर रोज बीमार हो रहे हैं।  इस और मंडी समिति सचिव का ध्यान
नहीं  है। उन्होंने मंडी में पीनी के पानी व साफ सफाई कराए जाने को कहा।
वीरेंद्र चौधरी ने आवारा पशुओं को रोकने की भी मांग की। वहां मौजूद मंडल महामंत्री ललित गुप्ता ने। मंडी सचिव से कहा कि वह सर्वप्रथम मंडी परिसर में फैली गंदगी की ओर ध्यान दें तथा वहां पीने के पानी एवं अन्य सुविधाओं  की ओर ध्यान दें। इधर उधर की बात कर नाहक  व्यापारियों को परेशान ना करें। जिसका वह मौजूद सभी व्यापारियों ने समर्थन किया। इस अवसर पर। इरफान जावेद  सिद्दीकी। एडवोकेट जियाउर रहमान। ऋषभ जैन। सजिद मलिक आदि के साथ-साथ व्यापार मंडल केअन्य सदस्य मौजूद रहे।
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच