Mother's Pride Play  स्कूल में वार्षिक उत्सव , बेबी शो और फैशन शो का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Mother's Pride Play  स्कूल में वार्षिक उत्सव , बेबी शो और फैशन शो का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। उत्सव में विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।बेबी शो मे बच्चो ने अपनी माताओ के साथ रैंप वॉक की नन्हे मुन्हे बच्चो वैष्णवी व्हाट्सअप्प , जप्सीमार डेटोल , कुञ्ज जोकर , चनप्रीत गुरशिख , खेव्या रेनबो , महक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि ने अपनी परफॉर्मन्स प्रस्तुत की जिसको देख सभी ने बच्चो को सराहा  इनमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उत्सव की शुरुआत विद्यालय की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने दीप जलाकर की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में वार्षिक उत्सव के माध्यम से बच्चों को सांस्कृतिक व अन्य प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। विद्यालय की ओर से छात्रों के सर्वागीण विकास के हर संभव प्रयास किए जाते हैं। उनका कहना है कि पढाई के साथ साथ सांस्कृत कार्यकम मे भी हिस्सा लेना चाहिए मंच पर अपने आप को खड़ा करने का हौसला बना रहता है।  अतिथि डॉ.एस सी कुलश्रेष्ठ रहे .डॉ विवेक कुमार , डॉ संदीप मित्तल , श्री असद फ़ारूक़ी , श्रीमती मृदुला गोयल, डॉ मृणालनी अनंत  प्रिंसिपल एम जी वर्ल्ड विज़न , श्रीमति पल्लवी स्वरुप , श्रीमती सरिता स्वरुप , श्री अनूप सिंह प्रिंसिपल एफ सी एस डी पब्लिक स्कूल , श्रीमती रश्मी बिंदल, प्रिंसिपल ग्रिधारी लाल स्कूल जी, श्रीमती सान्या बिंदल, श्रीमती साधना मेहता रहे । इसके लिए विद्यालय में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। उत्सव में प्ले से प्रेप कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया अदिला, खेव्या, वैष्णवी, अरिका , अमरेंद्र, सिद्धी, वेदांश आदि ने देशभक्ति की भावना से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।बच्चो को रोटी बैंक, अटेंडेंस , मोस्ट अफर्टिव पेरेंट्स आदि को मैडल और शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। साथ मैं बेबी शो के विनर्स को विभिन प्रकार के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस उत्सव को सफल बनाने मे स्कूल की शिक्षिकाओं प्रिया,गरिमा,अभिका,ज्योति,शिविका,साक्षी,विधि,सोनम,महक,नैंसी,रजनी और ऐश आदि ने सहयोग किया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच