मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने अधिकारियों के साथ की बैठक
(अहमद हुसैन)
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जन्म दिन पर इस बार प्रदेश सरकार देगी बेरोजगारो को रोजगार का तोहफा विकासशील योजनाओं के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी मेरठ श्रीमती ईशा दुहन नें बैठक में शामिल अधिकारियों व कार्मिकों को तैयारी हेतु निर्देशित किया
वहीं दूसरी ओर गरीबों के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क कृत्रिम हाथ पैर लगाने हेतु 17 फरवरी को विकास खण्ड कार्यालय सरधना, सरूरपुर, रोहटा, जानी में परीक्षण शिविर लगाया जाना तय किया गया है ।
डॉ.बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जन्म दिन 14 अप्रैल को विकास से भरपूर बी.पी.एल. , प्रधानमंत्री आवास, शोभाग्य आदि ग्रामीण व शहरी योजना, वृद्धावस्था पेंशन व रोजगार प्रोत्साहन योजना के विकास को लेकर मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के करकमलों द्वारा पुस्तिका का विमोचन किया जाना प्रस्तावित किया गया हैं । जिसके अंतर्गत बेरोजगारो को रोजगार का प्रोत्साहन मिलना तय हैं ।
इसके अतिरिक्त जिले स्तर के खिलाड़ियों का चयन हेतु इण्टरमीडिएट के स्कूलों में कुश्ती,कबड्डी,बाॅली-बाॅल,वेट लिप्टिंग,बेड मिंटन आदि खेल प्रतियोगिता के लिए 12 हजार ₹ उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त बी.डी.ओ.को निर्देशित किया गया है । साथ ही मजदूरों के लिए अब तक श्रम कार्ड जारी न करने के लिए जिला श्रम अधिकारी की क्लास लगाई। बैठक में उप जिलाधिकारी सरधना अमित कुमार भारतीय के प्रतिनिधित के तौर पर कलैक्ट्रेट प्रधान सहायक/डब्लू.बी.एन.अनिल मौर्य व सदर से ॠषिपाल कम्प्यूटर आपरेटर, ग्राम विकास सेक्रेटरी मदन मोहन गौतम के अलावा जिले के आला अधिकारी, कार्मिकों की मौजूदगी रहीं ,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी