नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले jnv में हुआ कार्यक्रम

(अहमद हुसैन)


 मोबाइल और कंप्यूटर के इस जमाने में जहां अधिकांश युवाओं को अपने आप को फिट करने की फुर्सत नहीं मिलती वहीं  बहुत सारे युवा अपनी सेहत और अपने भविष्य को ध्यान में रखकर लगातार खेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। सुबह हो या शाम ऐसे युवक सड़कों पर गांव की पगडंडियों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं। यह वही वही नौजवान है जो आगे चलकर अपने देश की रक्षा के लिए कहीं फौज में भर्ती होते हैं तो कहीं पुलिस बल में। और ऐसे ही युवक-युवतियों के लिए। खेल और दौड़ के आयोजन कराए जाते हैं। उसी संदर्भ में आज सरधना के नवाबगढ़ी गांव  स्थित स्थित नवोदय विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया प्रतियोगिता का आरंभ विधिवत रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर आए क्षेत्रीय भाजपा विधायक संगीत सोम ने फीता काटकर किया।
 केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  सभी वर्गों के युवाओं की दौड़ एवं अन्य खेल आयोजित कराए गए। प्रारंभ में हुई बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़  दौड़ में  रिया  सोम  प्रथम स्थान  पर रही। जबकि लम्बी कूद मे प्रियंका ने  बाजी मारी। इसके  अलावा पुरूष वर्ग की 1600 मीटर दौड़ मेंं  मनीष कुमार ने प्रथम  स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में छुर गांव और वॉलीबॉल में सलावा के बालकों ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम  के संचालन का जिम्मा शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने संभाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल ही हैं जो बालक बालिकाओं को फिट और तंदुरुस्त रखते हैं। इन्हीं तरह के खेलों से बालक आगे चलकर अपने अपने परिजनों प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम में मौजूद रेहान मलिक ने उपस्थित सभी बालक बालिकाओं को। अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य मे तरक्की करने का आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए। पूर्व प्रिंसिपल अशोक कुमार गुप्ता शावेज अंसारी तथा व्यापार मंडल के। अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने प्रतियोगिता में। भाग लेकर जीते प्रतियोगियों को। उपहार  देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर मेहताब अली nyv  रसीला  अतुल सोम  मोहम्मद अली मनोज कुमार  आदि ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कार्यक्रम आयोजक एन वाई वी  ठाकुर अमरेश सोम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और  कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार जताया ।
----
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच