सांसद विजयपाल तोमर व तबस्सुम हसन को कस्टडी में लेने के आदेश

मेरठ।13 साल पुराने मामले में मेरठ की एक अदालत ने भाजपा के राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर और कैराना की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को कस्टडी में लेने का आदेश दिया है। दोनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ साल 2007 में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था।2010 में अदालत ने दोनों जनप्रतिनिधियों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। इसके बाद से वह लगातार गैरहाजिर चल रहे थे। अदालत ने दोनों जनप्रतिनिधियों को 20 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था। मंगलवार की  सुबह सांसद विजयपाल तोमर और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन अपर जिला जज पंकज मिश्रा की अदालत में पेश हुए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच