सदभावना मैच में मीरापुर ने जानसठ को हराया , जानसठ नगर पंचायत व मीरापुर नगर पंचायत के बीच हुआ सदभावना मैच

(नईम चौधरी)


मीरापुरः कस्बे में मोन्टी तिराहे के निकट मीरापुर नगर पंचायत व जानसठ नगर पंचायत के बीच सदभावना मैच का आयोजन किया गया। मैच में जानसठ चेयरमैन व  टीम के कप्तान प्रवेन्द्र भडाना ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। मीरापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ऑवर्स में 169 रन बनाए। मीरापुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ त्यागी ने सर्वाधिक 33 गेंद में 9 छक्के मारते हुए 78 रन व गौरव त्यागी 27 रन के मुख्य स्कोरर रहे। जानसठ की ओर से बोलिंग करते हुए दीपक व इशांत ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए जानसठ की टीम 16 ऑवर्स में मात्र 140 रन ही बना पाई। जिसमें सादिक 62 व अंकित 19 रन के मुख्य स्कॉरर रहे। मीरापुर की ओर से बोलिंग करते हुए सरताज ने 3 विकेट व सौरभ त्यागी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सौरभ त्यागी रहे। मैच के एम्पायर दर्शन लाल व डा. इरशाद रहे। इस दौरान आयोजकों ने मीरापुर की टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यरूप से ईओ अनूप राय, पूर्व चेयरमैन जहीर कुरैशी, मनोज मदान, विकास गोयल डब्बू, दिलशाद बहादुर, मौ. सलीम, मो.शाहिद आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच