सड़क हादसे में कर्मचारी जख़्मी, खेत मे ईख जला

नईम चौधरी
मीरापुर।दिल्ली पौडी राजमार्ग पर थाना मोड के पास एक एम्बुलेंस तथा नगर पंचायत की गाडी की आमने सामने की भिडंत में एक नगर पंचायतकर्मी घायल हो गया। घायल का स्थानीय डाक्टर द्वारा ईलाज हो रहा है। 
देहरादून से एक शव को लेकर एम्बुलेंस ग्राम भुम्मा जा रही थी। जैसे ही यह एम्बुलेंस मीरापुर थाना मोड पर पहंुची उधर से नगर पंचायत मी एक गाडी कूडा लेकर आ रही थी। उसकी एम्बुलेंस से भिडंत हो गयी। इस भिडंत में नगर पंचायत का गाडी चालक अमरजीत पुत्र नेपाल निवासी मुकल्लमपुरा घायल हो गया। घायल को स्थानीय स्तर पर उपचार दिलाया जा रहा है। 
नईम चौधरी
मीरापुर।डिगढेरा के जंगल में दो किसानो के ईख के खेत में आग लग जाने के कारण लगभग एक बीघा गन्ना जल गया। मौहल्ला जाट कालोनी निवासी लोकेन्द्र व नरेश के खेत आसपास हैं। उनमें इस समय गन्ने की फसल खडी हुई है। अज्ञात कारणो से इन दोनो के गन्ने के खेत में आग लग गयी। आग लगने से दोनो के लगभग एक बीघा गन्ने की फसल नष्ट हो गयी। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच