सद्भावना मैच में पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं को दी करारी हार , डीएसपी जानसठ  शक़ील अहमद ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेल कर मैच जिताया

 



(नईम)
डीएवी कॉलेज के मैदान पर एक सद्भावना मैच तहसील बार एसोसिएशन और प्रशासन एकादश के बीच खेला गया टॉस जीतकर बार एकादश नें पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 20 ओवर में 139 रन का स्कोर बनाया निशांत कंबोज 26 रन नवेद  ने 26 रन धन सिंह नें 23 रन वेंकटेश गोयल गोयल नें 21 रन बनाए अश्विनी नें एक तो राहुल शर्मा दो शकील अहमद क्षेत्राधिकारी दो रोहित अत्री नें एक विकेट लिया जवाब में प्रशासन एकादश नें 13 पॉइंट 3 ओवर में 140 रन का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया प्रशासन की ओर से क्षेत्राधिकारी शकील अहमद नें 32 बोलों में 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली और ओपनर मुनेंद्र नागर नें 36 बोलों पर 55 रन एसडीएम जानसठ आईएएस ऑफिसर  कुलदीप मीणा ने  पहली ही बॉल पर चौका मर कर अपनी  पुलिस प्रशासन टीम को शानदार जीत दिलाई।
प्रदीप गर्ग नें एक विकेट दीपेश गुप्ता नें एक विकेट और असलम अंसारी नें एक विकेट लिया। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम जानसठ आईएएस ऑफिसर कुलदीप मीणा  डीएसपी जानसठ शकील अहमद, नगर पंचायत चैयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना,इंस्पेक्टर जानसठ योगेश शर्मा कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी हसीन हैदर जैदी परवीन तंवर उबेद हुमायूं सचिन शर्मा वाशिम आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट - नईम चौधरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच