संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी समस्याएं


(अहमद हुसैन)


 तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एडीएम व उपजिलाधिकारी ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 94 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से एक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका हालांकि पूर्व में लंबित चल रही 12 में से 4 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों को जाँच सौंपी गई और शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा गया। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सरधना तहसील सभागार में पहुंचे एडीएम सुभाष चंद प्रजापति उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने लोगों की समस्याएँ सुनी इस दौरान 94 लोगों ने अपनी समस्याएँ रखते हुए उनके समाधान की गुहार लगायी। मौके पर एक भी समस्या का समाधान नहीं  हो सका पेंडिंग चले आरहे 12 मामलों में से भी कुल चार का ही समाधान हो सका। शेष सभी मामलों की जाँच संबंधित विभाग के अधिकारीयों को सौंपी गई। जिनका पूरी इमानदारी के साथ निस्तारण करने को कहा गया। इस अवसर सभी विभागों के  अधिकारियों के साथ साथ तहसीलदार अवनीश कुमार,नायब तहसीलदार सीमा भारती। लिपिक वसीम चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान भूमि विवाद से संबंधी मामले अधिक रहे। इस दौरान आयुर्वैदिक एवं यूनानी का जागरूकता शिविर भी लगाया गया। जिसमे डॉ सर्वेश कुमार फार्मेसिस्ट वकील अहमद जयपाल सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए विभिन्न रोगों से संबंधित दवाइयां वितरित की,,।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच