संत जेवियर वर्ल्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन


(अहमद हुसैन)


 सरधना के कालन्द रोड स्थित संत जेवियर। वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम  से  वार्षिक, स्पोटर्स कम ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आरंभ में ग्रैंड पेरेंट्स तथा पेरेंट्स का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत। लैंप लाइट कर मार्च पास्ट के साथ हुई। जिसमें बच्चों के साथ-साथ पेरेंट्स का भी उत्साह बढ़ा तदुपरांत वेलकम सॉन्ग गाया गया जिसमें कक्षा 4 ,5,व6 के छात्र-छात्राओं ने। अपने गीत। के साथ सभी का स्वागत किया। तथा कई प्रकार की  गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी प्रस्तुत गीतों में कार्यक्रम में आए नाना-नानी दादा-दादी तथा अन्य पेरेंट्स का दिल जीत लिया। इसके अलावा स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जुंबा जुंबा पर डांस कर वहां उपस्थित सभी मेहमानों को वाह-वाह कहने पर पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा। बच्चों द्वारा खेलों का भी आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य ऋतु सिखजा ने कार्यक्रम में आए सभी पेरेंट्स का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में खेल नृत्य सॉन्ग व अन्य एक्टिविटीज में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच