संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन


(अहमद हुसैन)


सरधना नगर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मोहल्ला खेवान स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर से समाजसेवी मामचंद जैन ने विधिवत रूप से उद्घाटन करके किया। मुख्य अतिथि के रूप में। सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने की,तथा दीप प्रज्वलित ,संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनपाल जैन ने किया ।प्रथम तिलक मनोज बंसल ने किया शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई । नगर में विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमार,अमीन, कल्लू सिंह अमीन, यशपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक विजय भारती,महिपाल बाल्मीकि सहसंयोजक राजकुमार, समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष जितेंद्र बबलू, महामंत्री अनिल कुमार, ओमपाल सिंह नितेश कुमार आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सूर्यदेव त्यागी राजीव जैन विनोद जैन विरेंद्र रुहासा ठाकुर प्रीतिश कुमार सिंह तराबुद्दीन  अंसारी ललित गुप्ता मलखान सैनी कुणाल जैन नीरज गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक मय फोर्स के तैनात रहे,,।
------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच