संविधान निर्माता बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया गया


नईम चौधरी
जानसठ।  क्षेत्र के गांव गुजरेडी में बाबा साहेब डॉक्टर  भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया मुख्य अतिथि नें कहा कि बाबा साहब नें सबको सविधान के जरिए शिक्षा रूपी हथियार आगे बढ़ने के लिए दिया उन्होंने कहा कि जिस समाज में शिक्षा नहीं होती वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता । 


रविवार को तालडा क्षेत्र के माजरा गांव गुजरेडी में  संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर द्वारा फीता काटकर किया तथा उनकी मूर्ति पर फूल चढ़ाकर उनके द्वारा बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि बाबा साहब नें विकट परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर भारत देश का संविधान लिखकर सभी को समान अधिकार देने का काम किया उन्होंने कहा कि जिस समाज के व्यक्ति शिक्षित नहीं होंगे उस समाज का उद्धार कभी नहीं हो सकता उन्होंने बाबा साहेब की एक-एक बात को लोगों को याद करते हुए कहा कि आज के युवाओं चकाचौंध में नशे की ओर जा रहे हैं नशा समाज व परिवार को बर्बाद कर देता है उन्होंने युवाओं से नशाखोरी को छोड़ शिक्षा की ओर बढ़ने का आह्वान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नें करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव  अंबेडकर के बलिदान को समाज व देश कभी भूल नहीं सकता हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए कार्यक्रम में अमित कुमार राजपाल छोटे जंगली सिंह पुन्ना लाल शरण सिंह रोहित गुर्जर सतपाल दास कर्म सिंह सरस पाल सुशील कुमार आदि मौजूद रहे ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच