सरधना की  खास खबरें.... एक नज़र

सरधना की  खास खबरें
 एक नजर में।
--------
1, ग्रामीण चौकी पर तैनात दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगा वकीलों ने थाने पर किया हंगामा। फोन कॉल पर दरोगा ने की वकील के साथ बद कलामी। प्रगति बार के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप त्यागी,व बार अध्यक्ष अन्य वकीलों के साथ पहुंचे थाना। दरोगा से पूछा अभद्रता करने का कारण स्पष्टीकरण देने पर मामला सुलझा। वापस लौटे गुस्साए वकील।
------------
2, दबंग ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास। महिला ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंग के खिलाफ की कार्रवाई की मांग 2 दिन से थाने के चक्कर लगा रही महिला को पुलिस ने दिया कार्यवाही का आश्वासन। थाना सरधना के गांव समसपुर सुरानी का मामला।
-------------
3, सरधना की बिनोली रोड स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में। विदाई समारोह का आयोजन। जूनियर छात्राओं ने। सीनियर छात्राओं को दी। भावभीनी विदाई। 12वीं क्लास पास करके जाने वाली छात्राओं को। दी गई विदाई। स्कूल स्टाफ ने। सभी। विदा होने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की की कामना।
----------
4, सरधना की देवी मंदिर पर उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की ओर से कार्यशाला का आयोजन। जुटे सैकड़ों लोग। सरकार से की उत्तम प्रदेश बनाने की मांग। कहां पश्चिम उत्तर प्रदेश को नहीं दी जा रही प्रदेश सरकार द्वारा कोई सुविधा।
----------
5, नगर के सेंट जेवियर। वर्ल्ड स्कूल में। हुआ अनोखा कार्यक्रम। विशेष कार्यक्रम के तहत स्कूल ने दी बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्र छात्राओं को। बेस्ट  विशिश समझाई गई बोर्ड एग्जाम की बारीकियां।
–--------
 6,सरधना के गांधीनगर स्थित मुकेश मित्तल के आवास पर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों तथा मंडल कमेटी का किया गया स्वागत। मुख्य अतिथि के तौर पर मंडल अध्यक्ष राजीव जैन ने की शिरकत। मंडल उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने गिनाई। नगर की उपलब्धियां।
--------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच