सरकार बनी आप की जश्न मनाया सपा नेताओं ने..
(अहमद हुसैन)
दिल्ली में हुई आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए समर्थन व सहयोग से संयुक्त रूप से पुलिस चौकी क्वार्टर के पास जीत की खुशी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिलकर खुशी मनाई ।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी ,और इस जीत को देश की जीत और आने वाले समय में समस्त कार्यकर्ता नगर की कार्यकारिणी को मजबूत करेंगे, बधाई देने वालों में हाशिम अंसारी सभासद मुन्ना कुरैशी, शाहवेज़ अंसारी, जावेद, मंजूर मलिक अनस मलिक दिलशाद अंसारी व समस्त आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मैं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी