सयुंक्त राष्ट्र संघ के अन्तरधर्मिक सद्भाव सप्ताह 2020 के तहत मुजफ्फरनगर के युवाओं को भाईचारा रत्न अवार्ड से नवाजा
नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह 2020 ( UN Interfaith harmony week 2020) के तहत मरहूम आरिफ बेग (पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ) की जयंती को भाईचारा दिवस दिवस समारोह के रूप में दिल्ली में आयोजित किया गया। हमारा नारा भाईचारा मिशन के तहत अंजुमन अमन दोस्त इंसान दोस्त राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन और ब्लू क्रॉस रोवर्स क्र्यू आदि संस्थाओं की इंसानियत और भाईचारे की मुहिम के 42 वर्ष पूरे होने पर मुजफ्फरनगर निवासी मास्टर इसरार,डॉ शाहवेज़ राव व डॉ फुरकान मलिक को सामाजिक सद्भाव समरसता,रक्तदान मुहिम एवं वतन दोस्ती के कार्यों के लिए भाईचारा रतन से नवाज़ा गया ।
मास्टर इसरार,डॉ शाहवेज़ राव व डॉ फुरकान मलिक ने सभी का धन्यवाद किया और अपनी पूरी उम्र हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक कार्यों के लिए और दूसरों की काम काम आने वाली भावना के साथ यह संकल्प लिया कि हमेशा देश और समाज के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन मिशन के राष्ट्रीय प्रचारक ओर विश्व भाईचारा टाइम्स के संपादक मौ० बिलाल शबगा जी ने किया।
इस मौके पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एस पी राय, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ इक़बाल गौरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिलदार हुसैन बेग, सनातन धर्म गुरु स्वामी विश्वानंद जी, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना हिफ्ज़ुर्रहमान, सिक्ख धर्म गुरु सुखविंदर सिंह सिद्धू, ईसाई धर्मगुरु डॉक्टर ए एम लाल, बौद्ध धर्म गुरु एड० वरुण बोद्ध पूनम दीदी ब्रह्मकुमारीज, ब्रह्मकुमारी, डॉ उज़ैब अहमद कासमी, इशरत खान मामू, अब्दुल करीम शेख, ज़हीर खान, रईसुद्दीन शबगा, मंजू शर्मा , सुशील खन्ना, बदन सिंह, गुलाब चौधरी, सचिन उपाध्याय, अनुज कुमार, उदित शर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा ,शराफत हुसैन हिन्द, राजेश राज, लोकेश सुदामा, संजीव कुमार, आज़ाद आलम, शाहबाज़ आलम, जावेद मंसूरी, सुरेश वानखेडे, सतीश योगी, मौ० नवाब, शमसाद मीर ,के अलावा तमाम दलों के अमनपसंद और भाईचारे के लिए काम करने में विख्यात सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।