शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला मौलाना जावेद ने....

नईम चौधरी
मीरापुर- क्षेत्र के एम जैतून गर्ल्स स्कुल में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत छात्राओं ने शानदार साँस्कृतिक एवं इस्लाही कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा फबी ने कुरआन की तिलावत एवं शिफा ने कार्यक्रम का बाबरकत आगाज किया। अपनी अध्यक्षीय सम्बोधन मौलाना जावेद ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा की उच्च शिक्षा एक अच्छे समाज का निर्माण होता है। उन्होने उपस्थित छात्राओं को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम हेतू भी आगे आने की अपील की छात्राओं में अंजुम, सोहा असफिया, आफिया, इकरा, आतिका आदि ने देश भक्ति गीत व तराने नाटक प्रस्तुत किये। 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच