स्काउट एंड गाइड कैंप में बच्चों ने सीखे हुनर
(अहमद हुसैन)
शिक्षण कार्य के अलावा बच्चे जब स्कूल एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं तो उनकी खुशी देखते ही बनती है खास बात होती है कि बच्चे कुछ अलग से करना और सीखना चाहते हैं और यही सीख उनको खास और दूसरों से अलग बनाती है और यही हुनर सीखने के लिए समय-समय पर स्कूल की ओर से जब नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तो छात्र-छात्राएं उन्हीं से बहुत कुछ सीखने का प्रयास करते हैं इसी सीखने और सिखाने के अंतर्गत आज कालन्द रोड
स्थित सेंट जेवियर में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत आज आखिरी दिन कैंप का समापन्न हुआ
कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों को विभिन्न प्रकार के टेंट बनाना सिखाया गया। कैम्प कार्यक्रम में विभिन्न तरह के टेंट बनाए गए। बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास से अपने-अपने टेंट बनाकर उन्हें विभिन्न प्रकार से सजाया। किसी ने गुब्बारे तो किसी ने तिरंगों से किसी ने फूलों से तो किसी ने रंग बिरंगी झालरों से अपने-अपने टेंट को सजाया। कुल 11 टीम बनाई गई 11 टीमों में 15 विद्यार्थी शामिल हुए हर टीम ने रंग बिरंगे टेंपो से विद्यालय का प्रांगण को आकर्षण का केंद्र बनाया। प्रधानाचार्या रितु सखूजा ने प्रत्येक टेंट का निरिक्षण किया और बच्चों की जमकर सराहना की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। कैंप में रोहित शर्मा साहिल राहुल सोम नेहा त्यागी प्रियंका शर्मा सिद्धार्थ राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा।
अहमद हुसैन
True स्टोरी