स्वामी कल्याणदेव डिग्री कालेज कैथोडा के छात्र समर जैदी ने नोएडा स्थित अमेटी विश्व विधालय में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की दस किलोमीटर लम्बी मैराथन दौड में भाग लिया। धावक ने इस मैराथन दौड में सातवा स्थान प्राप्त किया

नईम चौधरी
मीरापुर।  स्वामी कल्याणदेव डिग्री कालेज के छात्र ने मैराथन दौड में सातवा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। कालेज पहुचने पर धावक का भव्य स्वागत किया गया।
स्वामी कल्याणदेव डिग्री कालेज कैथोडा के छात्र समर जैदी ने नोएडा स्थित अमेटी विश्व विधालय में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की दस किलोमीटर लम्बी मैराथन दौड में भाग लिया। धावक ने इस मैराथन दौड में सातवा स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया। कालेज पंहंुचने पर धावक का प्रधानाचार्या अर्चना चौधरी, कालेज प्रबन्धक आकाश हिरणवाल तथा कोच सिकन्दर व कालेज के छात्रो ने भव्य स्वागत किया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच