स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
(अहमद हुसैन)
केंद्र सरकार चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छता एक्शन प्लान 2019 के अंतर्गत आज श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मटौर दौराला मेरठ में ,,चाइल्डलाइन मेरठ,, व ,,चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन,, नई दिल्ली द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वच्छता विषय पर जागरूक किया गया, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत दौराला के अध्यक्षा पति। नवीन शर्मा नगर पंचायत दौराला के अवर अभियंता अमित त्यागी, एवं जनहित फाउंडेशन मेरठ की अध्यक्षा श्रीमती अनीता राणा उपस्थित रही निर्देशिका द्वारा अतिथियो का पुष्प देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर नीरा तोमर छात्राओं को स्वच्छता संबंधित सुझाव दिए जिसमें मुख्यतःबालकों को पॉलिथीन के इस्तेमाल न करने पर जोर दिया गया और बालकों को समझाया गया कि अपने घर के साथ-साथ अपने आस-पड़ोस में भी साफ सफाई रखें साथ ही साथ अपने आप को भी स्वच्छ रखें जैसे कि प्रतिदिन स्नान करें भोजन करने से पूर्व अपने हाथ अच्छी तरह साबुन से साफ करें इत्यादि इसके अलावा छात्राओं को स्वच्छता के विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया उनके द्वारा श्रीमती अनीता राणा को यह प्रोग्राम उनके विद्यालय में करने के लिए धन्यवाद किया कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व। कॉलेज बालिकाओं द्वारा। स्वच्छता विषयक रैली का भी आयोजन किया गया यह रैली। नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई। वापस। कॉलेज प्रांगण में पहुंची। श्री मल्हु सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर द्वारा आयोजित प्रोग्राम में। चाइल्डलाइन मेरठ की टीम के साथ-साथ कॉलेज की अध्यापिकाओं तथा छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा,,।
अहमद हुसैन
True स्टोरी